Published on September 6, 2021 12:26 pm by MaiBihar Media
अररिया (Araria) के बथनाहा स्थित मझौलिया पंचायत के वार्ड 7 में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां उल्टी-दस्त से चार दिनों के अंदर एक महिला व एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं, 20 से अधिक लोग बीमार हैं। सूचना प्रकाश में आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को मझौलिया गांव पहुंची। जहां लोगों की स्वास्थ्य जांच की। मरीजों को आवश्यक दवा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही गांव के लोगों के बीच बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक दवा बांटी गई है।
डायरिया (Diarrhoea) के प्रकोप को लेकर बथनाहा चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मझौलिया पंचायत के वार्ड 7 में बाढ़ का पानी घुस गया था। पानी खत्म होने के बाद गंदगी के सड़ने से, साफ-सफाई नहीं होने और गंदा पानी के उपयोग करने से यहां डायरिया का प्रकोप हुआ है। बीमारी की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम को भेजकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कराई गई। साथ ही आवश्यक दवा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में ताला लगा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन भी जर्जर स्थिति में है। इस कारण स्थानीय लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती है। मझौलिया गांव के वार्ड 7 निवासी विवेक सदा की पत्नी की मौत चार दिन पूर्व उल्टी व दस्त होने के कारण हो गई। वहीं मनोज सदा के पांच वर्षीय पुत्र लव की मौत दो दिन पूर्व हो गई। उसकी मौत का कारण भी उल्टी व दस्त था। दोनों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया था।
आपको बता दें कि समाजसेवियों ने इसकी सूचना बथनाहा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के. प्रजापति को दी। चिकित्सा पदाधिकारी ने मौके पर मेडिकल टीम भेजकर स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच करवाई। वहीं स्थानीय लोगों के बीच आवश्यक दवा व ओआरएस के पैकेट का वितरण किया गया। जबकि पूरे वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव कराया गया। इस दौरान डायरिया से पीड़ित लोग मौके पर मौजूद रहे।