जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर सियासित थमने का नाम ले रहा है। खबर है कि कांग्रेस (Congress) ने जातिगत जनगणना कराने के लिए कमिटी बनाई है। वहीं, अब इधर राजद पीएम नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर रिमाइंडर भेजेगा। एक बार फिर से राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि केन्द्र सरकार बताए कि जातीय जनगणना करायेगी या नहीं। अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई भी जवाब नहीं मिला है। इसलिए राजद पीएम नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर रिमाइंडर भेजेगा।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने जातिगत जनगणना कराने को लेकर कमिटी बनाई है। हम देश के सभी विपक्षी नेताओं और दलों से बात करेंगे। इसको लेकर एक सर्वसम्मति वाला माहौल बनाएंगे। फिर पूरे देश में आंदोलन होगा। बता दें कि उक्त बातें स्व. सर्वपल्ली राधाकृष्णण की जयंती (शिक्षक दिवस) और स्व. जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजद समाचार पत्रिका का विमोचन करते हुए तेजस्वी ने कहा।
तेजस्वी यादव ने वहीं, आगे कहा कि अगर उनके पिता लालू यादव (Lalu Yadav) सड़क पर नहीं आते तो जातिगत जनगणना की मांग सफल नहीं होती। जनगणना के लिए हमलोगों की लड़ाई जारी रहेगी। डिप्टी सीएम रेणु देवी (Renu Devi) के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बाढ़ आर्टिफिशेयल हो या आपदा, रोकने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। आखिर नुकसान तो बिहार का ही हो रहा है। आज किसान तबाह परेशान हैं। पूरे देश में सड़कों पर अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। वो महापंचायत कर रहे हैं पर सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। दाल में जरुर कुछ काला है। उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू के बारे में नई पीढ़ी को जानने की जरूरत है।