नेपाल (Nepal) में अब मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ही बाल्मीकि नगर (Valmiki Nagar) बराज से पानी का डिस्चार्ज कम हुआ है। जिससे गंडक (Gandak) के जलस्तर में कमी आई है। हालांकि अभी भी गोपालगंज (Gopalganj) जिले में गंडक नदी अभी खतरे के निशान से उपर बह रही है, लेकिन राहत वाली खबर है कि पिछले 24 घंटे से जलस्तर धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है। वाल्मीकि नगर डैम से भी पानी का डिस्चार्ज लेवल निरंतर गिर रहा है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर 12 बजे बराज से 1 लाख 65 हजार 600 क्यूसेक पानी गंडक में छूटा है। शनिवार के डिस्चार्ज की तुलना में यह 65 हजार क्यूसेक कम है। वाटर लेवल कम होने से दियारे के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी पानी 6 इंच से लेकर 1 फीट नीचे उतरा है। डैम के अधिकारियों ने बताया कि नेपाल स्थित गंडक के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में रूक-रूककर मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। इस वजह से नारायणघाट से पानी का फ्लो कम हो गया है। सुबह 6 बजे से ही डिस्चार्ज लेवल में स्थिरता बनी है।

वहीं, नेपाल से बिहार के लिए निकलने वाली नदियों में से कोशी व बागमती अभी उफान पर देखी जा रही है। जबकि गंडक में नरमी बताई जा रही है। इससे जिले में बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है। नेपाल स्थित गंडक के जल अधिग्रहण क्षेत्र पूर्थीघाट, पोखरा, मोदीबेनी और नारायणघाट में तीन दिनों से बारिश कमजोर पड़ गई है। वहीं कोशी और बागमती के जल अधिग्रहण वाले जिले में शनिवार को भी तेज बारिश हुई। इससे दो नदियों के जलस्तर में फिलहाल गिरावट की संभावना नहीं है। रविवार को गंडक में महज 1.65 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। बीते एक सप्ताह में यह सबसे कम डिस्चार्ज है।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज के ईंट भट्‌ठा संचालक की सीवान में गोली मारकर हत्या
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.