Published on September 2, 2021 11:03 pm by MaiBihar Media

बीएड कॉलेजों (B. Ed. College) में दाखिले के लिए काउंसेलिंग बुधवार से शुरू हो गयी। इसके लिए छात्रों को पहले नोडल विवि एलएन मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस बार प्रदेश के 340 बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में 2021-23 सत्र के लिए नामांकन होगा।

विवि ने इन कॉलेजों में बीएड की 36800 सीटें जारी की है। जिसमें बीआरए बिहार विवि के 59 कॉलेजों में 6600 सीटों पर दाखिले होने हैं। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग 12 सितंबर तक हाेगी। इसके लिए अभ्यर्थी काे आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना हाेगा। रजिस्ट्रेशन के साथ ही छात्र महाविद्यालयों का चयन करेंगे। अभ्यर्थी अधिकतम 12 महाविद्यालयों का चयन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें   नालंदा : 12वीं की परीक्षा में फेल होने पर कमांडेंट के पुत्र ने फांसी लगा की आत्महत्या

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क
●अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए
●बीसी, ईबीसी, महिला, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपए
●एससी/एसटी के लिए 500 रुपए।

दाखिला और काउंसिलिंग को लेकर बाबत नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि राज्य भर के 13 विश्वविद्यालयों के 340 बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी। इनमें 7 सरकारी, 29 अंगीभूत, 304 प्राइवेट, 23 अल्पसंख्यक, 8 महिला व 1 पुरुष कॉलेज शामिल हैं। सभी कॉलेजों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने सुविधानुसार कॉलेजों का चयन कर सकते हैं। कॉलेज का आवंटन मेधा, रोस्टर एवं चुनाव के आधार पर होगा। 18 सितंबर काे वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेजों का नाम जारी कर दिया जाएगा। 19 से 25 सितंबर तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज के लिए स्वीकृति देंगे तथा 3000 रुपए अंश शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे। 22 से 29 सितंबर तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में जाकर पेपर सत्यापन कराकर नामांकन करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें   3 फरवरी को बारिश का अलर्ट, जानिए किन-किन जिलों में होगी बारिश
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.