Published on August 28, 2021 8:39 am by MaiBihar Media

तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) देर शाम पिता लालू यादव से मिलकर पटना लौटे। बताया जा रहा है, तेजप्रताप पटना लौटने से पहले दिल्ली स्थित बहन मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर जाकर अपने मित्र चैतन्य पालित के साथ उन्होंने पिता से आर्शीवाद लिया। पिता के खास नसीहत के बाद वे पूर्व के विवाद पर कुछ भी नहीं बोले। बता दें कि राजद के पूर्व छात्र राजद अध्यक्ष और तेजप्रताप यादव के करीबी माने जाने वाले आकाश यादव (Aakash Yadav) ने आज लोजपा (पारस) गुट का दामन थाम लिया।

आकाश यादव के लोजपा में जाने पर उन्होंने ने कहा, कोई किसी भी पार्टी में जा सकता है। वो शीघ्र आपनी बात से लोगों को अवगत भी करायेंगे, इस बात का आश्वासन उन्होंने दिया। हालांकि राजद नेताओं का मानना है पिता लालू के नसीहत का उनपर कितना और कब तक असर रहेगा, यह आगे पता चलेगा।

यह भी पढ़ें   वीर कुंवर सिंह के किले की सुरक्षा में लगे गार्डों ने उनके ही वंशज को पीट कर मार डाला

गौरतलब हो शुक्रवार को पटना लौटने पर उन्होने पिछले दिनों जगदानंद और तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव (Sanjay Yadav) से विवाद मसले पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया। जिस आकाश यादव को लेकर उन्होंने इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा किया था उनके लोजपा में चले जाने पर राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र है और यहां पर सभी को आजादी मिली हुई है, कोई किसी भी पार्टी में जा सकता है। अब वहीं, राजद पार्टी में उनके समर्थकों का कहना है कि वो शीघ्र ही आपनी बात से लोगों को अवगत करायेंगे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.