Published on August 24, 2021 10:36 am by MaiBihar Media
छपरा
छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी उस वक्त विजिलेंस के हत्थे चढ़ा जब वह रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को छपरा सदर अस्पताल के क्लर्क को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कलर्क का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है। ब्यूरो के अनुसार छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजीव कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी।
इस बाबत बताया जा रहा है कि चिकित्सा पदाधिकारी का आरोप था कि आरोपी क्लर्क द्वारा बकाया मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता एवं एसीपी लाभ के अंतर राशि के भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के आधार पर ब्यूरो ने सत्यापन कराया और आरोपी क्लर्क द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। इसके बाद विजिलेंस के डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया।
धावा दल ने सोमवार को जाल बिछाया और आरोपी क्लर्क राकेश कुमार को सदर अस्पताल परिसर में ही 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे मुजफ्फरपुर में निगरानी की अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि क्लर्क के रिश्वत का पोल खोलने वाले चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजीव पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के रामजयपाल पथ के रहने वाले हैं।