Published on August 20, 2021 4:00 pm by MaiBihar Media
बिहार
बिहार के कई विवि में नए कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति आज राज्यपाल फागू चौहान ने कर दी है। तीन कुलपति और चार प्रतिकुलपति की नियुक्ति की गई है। इनके चयन के लिए बनी सर्च कमेटी ने एक पद के लिए तीन-तीन नामों की अनुशंसा की थी। जिसमें से एक नाम चयन किया गया है। चयनित नामों की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। मालूम हो कि नियुक्ति से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने पहले मीडिया से बातचीत में बताया कि महत्वपूर्ण नियुक्तियों को लेकर उनकी मुलाकात राज्यपाल से हुई है। उम्मीद है अब जल्द ही नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन आ जाएगा। मुख्यमंत्री के बयान के तुरंत बाद आज ही नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि राज्यपाल के यहां से जारी अधिसूचना में सभी की नियुक्ति पद ग्रहण की तारीख तीन साल के लिए की गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक जेडी वीमेंस की प्राचार्य डॉ. श्यामा राय मुंगेर विवि की कुलपति बनाई गई हैं। वहीं, साइंस कॉलेज के प्रो. केसी सिन्हा को नालंदा खुला विवि के कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चलिए जानते हैं, किसे मिला कहां का पदभार और कौन बने कुलपति और कौन बने प्रतिकुलपति….
चलिए जानते हैं, कहां हुई किसकी नियुक्ति
प्रो. श्यामा रॉय – कुलपति – मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर
प्रो. कृष्णा चंद्र सिन्हा – कुलपति – नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना
प्रो. मो. कुद्दुस – कुलपति- मौलाना मजरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय, पटना
प्रो. राजीव कुमार मलिक -प्रतिकुलपति – पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना
प्रो. डॉ. जवाहर लाल – प्रतिकुलपति – मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर
प्रो. सीएस चौधरी- प्रति कुलपति- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा
प्रो. सिद्धार्थ शंकर सिंह- प्रतिकुलपति-कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि, दरभंगा