Published on August 16, 2021 9:46 pm by MaiBihar Media

बिहार में बाढ़ की स्थिति दिन प्रति दिन खराब होते जा रही है। इस बीच नाव हादसे की भी खबरे थमने का नाम नहीं ले रहा। गोपालगंज से खबर आई है कि ओवरलोड नाव सारा नदी में समा गई। मां और बेटी समेत अन्य पांच लोग डूब गए। चार का शव बरामद किया जा चुका है, जबकि नौ लोगों ने तैरकर जान बचाई। वहीं, एक की तलाश जारी है। बता दें कि इससे पहले राजधानी पटना में कच्ची दरगाह घाट पर नाव हादसे की खबर सुबह आई थी। इस दौरान जहां 12 लोग लापता है और 38 लोग जख्मी हो गए। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम छानबीन में जुटी हुई है।

गोपालगंज ओवरलोड नाव हादसे में मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त नाव में 14 लोग सवार थे। सभी नाव पर सवार होकर मंदिर का दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों में दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं। जबकि बच्चा शामिल है। वहीं, एक की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल,सीओ उज्जवल कुमार चौबे, बीडीओ वैभव शुक्ल और विशंभरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंचे। इस बाबत सदर अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को राज्य आपदा कोष से 4-4 लाख रुपए का मुआवजा राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : सीनियर छात्रों की रैगिंग से तंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र ने लगाई फांसी

आपको बता दें कि हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांच लोगों का शव निकाला गया। बताया जा रहा है कि सभी लोग सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण नाथ मंदिर सपरिवार बाबा कर्ता नाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए थे। मंदिर के पास नारायणी घाट पर छोटी नाव पर सवार क्षमता से अधिक लोग सवार होकर घूम रहे थे, क्षमता से अधिक होने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ जाने से नाव पलट गई और लोग डूब गए। बताया जा है कि चार की बरामद शव की पहचान की जा चुकी है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

यह भी पढ़ें   भारी कमी से जूझ रहें बिहार के सरकारी स्कूल, सालो बाद जारी छठे दौर के नियोजन के बाद नियुक्ति की उम्मीद