Published on August 10, 2021 1:04 pm by MaiBihar Media
लोजपा अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। अब खबर आ रही है कि चिराग पासवान को एक नोटिस मिली है। जिसमें उन्हें 12 जनपथ आवास को खाली करने को कहा गया है। सूत्र बताते हैं कि चिराग पासवान को यह दूसरी बार नोटिस मिली है।
गौरतलब हो कि चिराग पासवान अपने पिता के आवास पर रहते आ रहे थे। लेकिन 14 जुलाई को उन्हें पहली नोटिस बंगले को खाली करने के लिए मिली। हालांकि चिराग ने मन बनाया था कि पिता के पहली बरसी तक उसी बंगले 12 जनपथ में ही रहना चाहते हैं। वहीं, अब दूसरी बार जब नोटिस जारी किया गया है तो चिराग ने भी मन बना लिया है कि बंगला को जल्द खाली कर देंगे।
आपको बता दें कि चिराग पासवान इस बंगले में काफी समय तक अपने पिता के साथ रहे हैं। इससे भी खास बात यह है कि जब रामविलास पासवान थे तो उनका इस 12 जनपथ आवास से काफी लंबा वक्त तक जुड़ाव रहा। वे जितने भी दिन केंद्रीय राजनीति में सक्रिय रहें। इसी 12 जनपथ आवास में रहे थे। इस लिहाज से रामविलास पासवान की यादें इस आवास से लम्बे समय तक जुड़ी रही। हालांकि नए मंत्रिमंडल की गठन के बाद अब यह बंगला चिराग को हर हाल में खाली करना होगा। चर्चा है कि चिराग जब बंगला खाली करेंगे तो यह आरसीपी सिंह को अवंटित हो सकता है। वहीं, इससे पहले चर्चा थी कि यह बंगला परशुपति नाथ को मिलेगा, लेकिन अब जो है अलग तरह की चर्चाएं है।