पोर्न फिल्म मामले में राजकुंद्रा को लेकर अतिरिक्त मुख्य मेट्राेपाेलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) जज एसबी भाजीपाले ने बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, राज कुंद्रा और उसके सहयाेगी रयान थाेर्प पर जिस अपराध का आराेप है, वह समाज के “स्वास्थ्य’ के लिए हानिकारक है। ऐसे मामलाें में समाज के हिताें की अनदेखी नहीं की जा सकती।

वहीं, एसीएमएम ने कहा कि पुलिस ने जांच और गिरफ्तारी में सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है। जज ने यह टिप्पणी 28 जुलाई काे काराेबारी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज की जमानत अर्जी खारिज करते हुए की थी। यह मंगलवार काे सार्वजनिक हुई है। कुंद्रा पर पाेर्न फिल्म बनाने और उसे एप पर डालने का आराेप है। उसे और उसके सहयाेगी रयान काे मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। दाेनाें फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

आरोपियों ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाईकाेर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। वहां दलील दी है कि पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले नियत प्रक्रिया का पालन नहीं किया। हाईकोर्ट ने इस पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।

यह भी पढ़ें   छपरा : दहियावां में घर से बुलाकर दोस्तों ने युवक को मार डाला, झाड़ी से शव बरामद
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.