Published on February 16, 2025 11:56 am by MaiBihar Media
शनिवार की रात राजधानी नई दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की जान चली गई। जिसमें बिहार के नौ लोग भी शामिल है। सभी श्रद्धालु यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। महाकुंभ जाने के लिए लोगों की भीड़ ज्यादा थी तभी अचानक भगदड़ मच गई जिसमें 18 लोगों की जान चली गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। मरने वालों में बिहार के वैशाली, सारण बक्सर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नवादा, और परना के लोग शामिल।