Published on March 31, 2023 3:15 pm by MaiBihar Media
बिहार बोर्ड का मैट्रीक की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं में काफी उत्सुकता देखने को मिली। कोई साइबर कैफै तो कोई अपने मोबाइल में परीक्षा का परिणाम देखने को बैचेन मिला। वहीं इस बार मैट्रीक की परीक्षा में शेखपुरा जिले के रुम्मान अशरफ , पिता नजीबुर रहमान टॉप कर अपने जिले व माता-पिता के सर को ऊंचा किया है। आपको बता दें कि रुम्मान को 489 अंक मिले है। जो राज्य में सर्वाधिक है। रुम्मान अशरफ के माता का नाम शबनम प्रवीन है , पिता प्राथमिक विद्यालय बालक मकतब सकुनत में शिक्षक है। वहीं परिणाम आते ही राज्य में अव्वल आते ही रुम्मान के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं पिता ने बेटे की इस सफलता को लेकर कहा कि रुम्मान काफी मेहनत करता था। वह पढ़ने में काफी तेज था। बेटे की मेहनत आज रंग ला दी है। वहीं इस सफलता के बाद रुम्मान को परिजनों ने मिठाई खिलाया व बधाईयां दीं। इस सफलता पर छात्र रुम्मान ने कहा कि मेहनत ही सफलता की ओर ले जा सकती है। मैं क्लास करने के बाद सेल्फ अध्ययन करता था।
वहीं राज्य में सेंकेंड टॉपर रही औरंगाबाद जिले की छात्रा ज्ञानी अनुपमा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह की छात्रा है। छात्रा ज्ञानी को 486 अंक मिले है। जिससे वह राज्य में सेकेंड टॉपर रही। जानकारी के अनुसार अनुपमा के पिता सत्येंद्र प्रसाद रोजगार सेवक हैं जो गोह के न्यू एरिया मुहल्ले में रहते हैं। मैट्रीक परीक्षा का परिणाम आते ही दसवीं की छात्रा ज्ञानी अनुपमा के चेहरे खिल गए। वहीं इस सफलता के बाद बधाई देने के लिए छात्रा के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। छात्रा अनुपमा ने कहा कि हमारी मेहनत का फल हमें मिला है। इससे भी बेहतर रिजल्ट आने की उम्मीद थी पर कहीं कमी रह गई जिससे मैं राज्य में टॉप नहीं कर सकी। वहीं छात्रा ज्ञानी अनुपमा ने कहा कि मां व पिता का हमेंशा मुझपर आशीर्वाद बना रहा। आपको बता दें कि आज मैट्रीक परीक्षा का परीणाम घोषित हो गया है। वहीं इस परिणाम की घोषणा के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।