Published on November 13, 2022 2:16 pm by MaiBihar Media
सोनपुर मेले जिला प्रशासन द्वारा वैसे तो प्रतिदिन कई कलाकारों का आगमन हो रहा है। कलाकार मौजूद लोगों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर गायक शब्बीर कुमार का कार्यक्रम आयोजित हुआ। शनिवार की देर शाम शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा गया। पंडाल में मौजूद दर्शक शब्बीर कुमार के गाने का इंतजार करते रहे। जैसे ही बॉलीवुड के मशहूर गायक शब्बीर कुमार का मंच पर आगमन हुआ लोगों ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से जमकर स्वागत किया। वहीं मंच से शब्बीर ने मौजूद लोगों को अभिवादन स्विकार करते हुए इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की। आपकों बता दें कि हजारों गाने गाने वाले शब्बीर कुमार ने इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों के दिलों को जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान पंडाल में मौजूद लोग शब्बीर के गाने सुनकर मदहोश हो गए।
मशहूर बॉलिवुड सिंगर ने कार्यक्रम की शुरुआत मो. रफी को समर्पित करते गीत वो जब याद आये बहुत याद आये से किया। फिर जैसे ही शब्बीर ने पर्वतों से आज मै टकरा गया, तुमने दी आवाज मै आ गया, गीत गाते ही सभी लोग झूमने लगे। मर्द फिल्म के चर्चित गीत मां मेरी मां से मिला दे मुझे , मुझे पीने का शौक नहीं पीता हूं गम भुलाने को से दर्शक भावविभोर हो गए। उसके बाद उन्होंने उर्वशी सिन्हा के साथ एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीत जैसे एक सुपरहिट गीत जैसे तुमसे मिलकर न जाने क्यूं, गोरी हो कलाइयां, प्यार किया नहीं जाता हो जाता है, जिहाले मुश्किल, दिल बेकरार था दिल बेकरार है और जब हम जवां होंगे आदि गाया। जबकि कार्यक्रम के अंत में अपनी स्वर्गीय पत्नी को समर्पित करते गीत जिंदगी हर कदम एक नई जंग है गाया दर्शक मोबाईल का फ़्लैश जलाते हुए खड़े होकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान वे काफी भावविभोर हो गए। उर्वशी ने इससे पूर्व ने लग जा गले के फिर ये हंसी रात गीत से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।