Published on November 13, 2022 1:41 pm by MaiBihar Media
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से शनिवार की देर शाम सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका सुश्री देवी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों को जमकर झुमाया। आपकों बात दें कि देवी के आयोजित कार्यक्रम को लेकर शाम से ही उनके प्रशंसक व लोगों की भीड़ पंडाल में जुटनी शुरू हो गई थी। जैसी ही सुश्री लोक गायिका देवी का मंच पर आगमन हुआ लोगों ने जोरदार जोरदार तालियों से उनका भरपूर स्वागत किया। गायिका देवी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत भजन से की।
फिर भोजपुरी गीतों का दौर चला। जहां बहे के पुरवा रामा बह गइले पछुआ समेत कई गीत देवी ने गाए। देवी के लोकप्रिय गीतों को सुनकर मौजूद लोगों ने जमकर सराहा। वहीं पंडाल में मौजूद दर्शकों के फरमाइश पर देवी ने कई गानों की प्रस्तुति की और जमकर समां बांधा। अापकों बता दें कि देवी के मंच पर आगमन से पहले भी मुख्य मंच से पार्श्व लोकगायिका रेखा झा ने कई गीत की प्रस्तुति कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वही लोकप्रिय गायक राजू मिश्रा ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत देवी पचरा से की।
सखी वो मुझसे कहकर जाते पर आधारित नृत्य नाटिका की हुई शानदार प्रस्तुति
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को पटना से आई डॉ. पल्लवी विश्वास एवं उनके दल के कलाकारों ने कवि मैथली शरण गुप्त की पुस्तक में रचित कविता सखी वो मुझसे कहकर जाते पर आधारित नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति की इस नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कर कलाकारों ने मुख्य पंडाल में मौजूद दर्शकों को भावविभोर कर दिया।