Published on November 12, 2022 1:14 pm by MaiBihar Media
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन किया गया था। जसमें असम के गुवाहाटी से आए कलाकारों ने जमकर तालियां बटोरीं। कलाकारों ने अपने खास अंदाज से शाम को यादगार बना दिया। असम की पारंपरिक बिहू एवं बरदोई श्रृंखला की लोकनृत्य की प्रस्तुति कर दर्शकों को खूब झूमाया। वहीं इस परिसर में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई व सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत असम से आए रंजीत गोगई एंड पार्टी के कलाकारों ने बरदोई शृंखला नृत्य से की। इसके बाद इन कलाकारों असम का सुप्रसिद्ध पारंपरिक लोकनृत्य बिहू की प्रस्तुति कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। वहीं बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सब्बीर कुमार ने फ़िल्म संगीत पर दर्शकों को खूब झुमाया।
आपकों बता दें कि छात्र-छात्राओं की एक टोली ने भी मलखम िदखा कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। लोगों इन छात्र-छात्राआें की कला को देखकर जमकर सराहना की।