Published on November 12, 2022 1:42 pm by MaiBihar Media
अगर आपके घर पुलिस किसी मामले में घर की तलाशी लेने आ रही हो तो सावधान हो जाएं पुलिस की वेश में लुटेरे भी हो सकते है। पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लें। एक ऐसा ही मामला वैशाली जिले के पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता गांव से आया है। यहां रात को एक्साइज विभाग का अधिकारी बताकर लोगों पर धौंस जमाए व शातिर कई घरों में घुसे और तालाशी लेने के बहाने कई घरों से सारा कीमती सामान उठाकर ले गए। घर के मर्द पकड़े जाने की डर से भाग गए जिससे शातिरों का काम और आसान हो गया। सर्च करने के बहाने फर्जी एक्साइज पुलिस घर से नकदी, जेवरात व अन्य कीमती सामान उठाकर ले गए। जब लोग अपने घरों में धुसे तो सामान व बिछावन को इधर उधर बिखरा पड़ा देख मामला समझ में आया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन सूचना के 13 घटे बाद पहुंची।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की आधी रात वैशाली जिले के पिंडौता ब्रह्मस्थान के समीप अनुसूचित जाति पासवान टोले में सात-आठ की संख्या में ये शातिर वाहन से पहुंचे थे। सबसे पहले स्थानीय बुद्धू पासवान को रोकर खुद को एक्साइज विभाग का अधिकारी बता कर जांच व लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही। छापे की बात पर पूरी बस्ती में हड़कंप मच गया। फर्जी एक्साइज वाले बनकर आए जालसाजों ने इसका लाभ उठाया। घर की महिला को डपटकर दूर रखा। तलाशी के बहाने घर में नकद, जेवर, कीमती सामान जो भी दिखा गठरी बांध ली। इसके बाद कई घरों को अपना निशाना बनाया और लूट कर निकल गए।
शातिरों के जाने के बाद लोग घर लौटे। महिला अपने घर के अंदर जैसे ही गईं उनकी चीख निकल गई। घर का सारा सामान बिखरा था। नकदी, जेवर, कीमती सामान नहीं थे। जालसाजों के शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति बुद्धू पासवान के पुत्र प्रसाद पासवान ने बताया की चोरों ने पंद्रह हजार रुपए नगद समेत लगभग पचास हजार से अधिक मूल्य का सोने एवं चांदी का आभूषण उठा ले गए।