Published on November 9, 2022 11:26 am by MaiBihar Media
बिहार में तृतीय स्नातक स्तरीय ( BSSC CGL-3) / सचिवालय सहायक की परीक्षा में पेपरलीक एवं धांधली-सेटिंग रोकने, पारदर्शिता लाने के लिए एकजुट होने वाले हैं। 9 लाख अभ्यर्थियों के हित में छात्र नेता सह राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के नेता दिलीप कुमार ने जानकारी दी है कि छात्रों के साथ वे बुधवार को BSSC (बिहार कर्मचारी चयन आयोग) ऑफिस जाएंगे।
अधिक जानाकरी देते हुए छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि बुधवार को दोपहर दो बजे 7- सूत्री मांगों को आयोग के सामने रखेंगे। पेपर लीक की कोशिश मे लगे गिरोह का पर्दाफाश करने एवं इससे संबंधित ज्ञापन BSSC को सौंप कर मीडिया के समक्ष अपनी बातों को रखेंगे।
बिहार मे 8 साल बाद सचिवालय सहायक की वैकेंसी BSSC CGL-3 आयी है। इसमे 9 लाख स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा है। 9 सितंबर को BSSC द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार इसकी पीटी परीक्षा 26 और 27 नवंबर को होना है। लेकिन BSSC द्वारा अभी तक एडमिट कार्ड से संबंधित या इस परीक्षा से संबंधित कोई नोटिस जारी नही किया गया है।
बता दें कि परीक्षा की तिथी घोषित होने से छात्रों को उम्मीद हो गई है कि परीक्षा आयोग लेगा तो एडमिडकार्ड जारी करेगा या नहीं? लाखों स्टूडेंट्स परेशान हैं। साथ ही पारदर्शिता को लेकर भी स्टूडेंट्स चिंतित हैं क्योंकि प्रथम और द्वितीय स्नातक स्तरीय बहाली मे बड़े व्यापक पैमाने पर धांधली-सेटिंग हुई थी। यह बात छात्र नेता सह राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के नेता दिलीप कुमार ने कहा है।