Published on September 19, 2022 11:42 am by MaiBihar Media
सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान समीक्षा में कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि डीजल अनुदान योजना के तहत जो बचे हुए आवेदक हैं, उन्हें तेजी से अनुदान दिलाएं। ताकि किसानों को काई परेशानी नहीं हो। उन्हें रहात मिल सके। सीएम ने कहा कि प्रभावित जिलों के प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर तक शीघ्र सुखाड़ की स्थिति का बारीकी से आंकलन कराएं और सभी प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद देने की तैयारी करें।
किसानों को दिया जा रहा डीजल अनुदान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसकी सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। उन्हें बताया गया कि अब तक डीजल अनुदान योजना में 8.17 लाख आवेदन मिले हैं जिसमें 4.52 लाख के खाते में 82.13 करोड़ रुपए भेज दिए गए हैं। आकस्मिक फसल योजना के तहत 2 लाख किसानों को 12 प्रकार की फसल के बीज दिए जा चुके हैं। शेष इच्छुक किसानों को 20 सितम्बर तक बीज दे दिया जाएगा।
सीएम को दी गई धान रोपनी की जानकारी
बैठक में कृषि विभाग के सचिव ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की जिला और प्रखंडवार जानकारी दी। जिलावार 1जून से 10 सितम्बर तक धान के रोपनी की स्थिति और बारिश की जानकारी दी। आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने आपदा प्रबंधन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस वर्ष वज्रपात के कारण लोगों की मृत्यु की जानकारी दी