Published on September 15, 2022 2:34 pm by MaiBihar Media

बेगूसराय में अलग-अलग आठ जगहों पर फायरिंग कर 11 लोगों को गोली मारने के मामले को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में गश़्ती दल के सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आपकों बता दें कि इस कांड के बाद पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आपकों बता दें कि घटना के दौरान शहर व आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था। जानकारी मिलने के बाद लोगों में भगडढ़ मच गई। कुछ देरी में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। जानकारी के अनुसार बदमाश 30 किलोमीटर की यात्रा कर लोगों पर 100 राउंड से अधिक बार फारिंग किया है। जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई बाकि 10 लोग अलग-अलग क्षेत्रों में गोली लगने से घायल हो गए।

इन थानों के जवान किए गए सस्पेंड
एसपी योगेंद्र कुमार ने लापरवाही बरतने के आरोप में बछवाड़ा, फुलवड़िया, तेघड़ा, बरौनी थाना और चकिया, एफसीआई ओपी के दरोगा, एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 4 स्पेशल टीम बनाई है। बेगूसराय समेत पटना और समस्तीपुर के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर जारी है। लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।

यह भी पढ़ें   तेजस्वी से मिलने लालू-राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप, बैरंग लौटे तो हुए आगबबूला

सूचना देने वाले को 50 हजार रुपया इनाम देने की घोषणा
जिसके बाद सीसीटीवी में संदिग्ध की तस्वीर जारी करते हुए सूचना देने वाले को 50 हजार रुपया इनाम देने की घोषणा की है। एसपी ने बताया कि घटना में चार लोग शामिल थे। अपकों बता दें कि इस घटना को लेकर पुलिस हर सूचना पर गंभीरता से जांच कर रही है। लगातार शहर में भी कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं पुलिस भी मुश्तैद नजर आ रही है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.