Published on September 13, 2022 2:02 pm by MaiBihar Media

नालंदा से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। छेड़खानी से परेशान एक छात्रा ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में लफंगों की छेड़खानी से 9वीं कक्षा की स्कूली छात्रा ने रविवार की रात जहर खाकर जान दे दी। जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली लोग दंग रह गए। जानकारी के अनुसार लफंगो ने छात्रा के परिवार को काफी परेशान कर दिया था। इस घटना की शाम ही इस मामले को लेकर पिता ने केस दर्ज कराया था व रात में परेशान छात्रा ने जहर खा लिया।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने छात्रा से पहले दोस्ती की। इस दौरान छात्रा की कुछ अश्लील फोटो अपने मोबाइल में खिंच लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे। व कुछ फोटो को वायरल कर दिया। लड़की ने गुहार लगाई तो बदमाशों ने इसके एवज में पांच लाख रुपए की डिमांड कर दिया। विरोध पर बदमाशों ने लड़की के घर में घुसकर उसके परिजनों को भी पीट दिया। जिसके बाद छात्रा ने जहर खा लिया।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : बाजार में लगे जाम को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट पीटकर हत्या

वहीं इस मामले में दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राते बलिखते परिजनों ने कहा कि बदमाशों ने हमलोगों का जीना मुहाल कर दिया था। आसपास व समाज में हमारी जमकर बदनामी हो रही थी। दोनों बदमाश रोज हमारी बेटी को पीछा किया करते थे व छेड़खानी करते थे। इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बन नजदीकियां बढ़ा ली। बदमाशों ने अश्लील फोटो बनाकर उसे वायरल कर दिया। फोटो दिखाकर वह 5 लाख रुपए की मांग करने लगे व हमलोगों के साथ घर में घूसकर मारपीट की।

पीछा करते पकड़ने पर घर में घुसकर पीटा
घटना की जानकारी देते हुए बिलखते हुए पिता ने कहा कि बदमाश हमारी लड़की का महिनों से पीछा करते थे। समाज के लोग भी देखते थे। जब इस बात की जानकारी हमें मिली तो एक दिन छेड़खानी करते दोनों बदमाशों को हमने पकड़ लिया। इस दौरान बेटी के सामने ही मुझे व मेरी पत्नी से दोनों बदमाशों ने रास्ते में ही मारपीट की। तब हमने केस का आवेदन थाने में दिया। इसके पहले लोकलाज के डर से वह पुलिस से शिकायत नहीं की थी।

यह भी पढ़ें   राहत : कृषि विवि पूसा में 14 जून से शुरू होगी पढ़ाई, कुलपति ने लिया निर्णय

दरवाजा बंद कर छात्रा ने खा लिया जहर
पिता ने बताया कि घर में घुसकर बदमाशों द्वारा मारपीट करने के बाद मेरी बेटी कमरे में चली गई। कुछ देर हमलोगों से चिल्ला कर कही कि अब मैं नहीं बचूंगी। जहर खा ली हूं। फिर वह मुझे बचा लो, बचा लो का शोर मचाने लगी। दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह उसने दरवाजा खोला तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां से उसे विम्स रेफर कर दिया गया। विम्स से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.