Published on September 7, 2022 2:24 pm by MaiBihar Media

नई सरकार के गठन के बाद पहली बार अस्पतालों के निरीक्षण में निकले बिहार के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री सबसे बड़े अस्पताल PMCH पहुंचे। वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने शिकायत की झड़ी लगा दी। परिजनों ने कहा कि यहां से ज्यादातर दवाएं हमलोगों को बाहर से लानी पड़ रही है। अस्पताल परिसर में इतनी गंदगी है कि रहना मुहाल हो गया है। वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि हेल्थ मैनेजर रात में अस्पताल में क्यो नहीं रहते है एक नर्स को एडमिनिस्ट्रेशन का कंट्रोल देखने को दे दिया है। यह मजाक है। वहीं साफ-सफाई को लेकर तेजस्वी यादव ने अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई।

कुत्ता वार्ड में है, लेकिन किसी को कई चिंता नहीं
वहीं उन्होंने कहा कि कुत्ता वार्ड में घुसा हुआ है और उसे कोई स्टाफ बाहर नहीं कर रहा है, एसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी लापरवाही बरत रहे है उनके खिलाफ कर्रवाई करें अन्यथा मजबुरन हमें आपपर कार्रवाई करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें   झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने मँहगाई भत्ता समेत की 9 महत्वपूर्ण घोषणाएं

पैसे देकर बाहर जाते है बाथरूम के लिए
वहीं तजस्वी यादव ने महिलाओं के बाथरूम के बारे में जानना चाहा तो एक महिला ने कहा कि पैसे देकर बाहर जाते हैं। जिसपर तेजस्वी यादव जमकर विफरे। परिजनों ने कहा कि डॉक्टर पैसे के लिए बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। काउंटर पर दवाएं ही नहीं हैं तो लिखने से क्या फायदा।

अस्पताल के हालात की फोटो भी खिंचवाई
आपकों बता दें कि तेजस्वी यादव के इस निरीक्षण के दौरान देर रात चिकित्साकर्मियों के बीच अफरातफी का महौल कायाम रहा। वहीं इस जांच के दौरान तेजस्वी यादव ने कई जगहों की फोटो भी खिंचवाई व जिसके बाद उसपर पहल करने की बातें कही।

यह भी पढ़ें   छपरा : शॉर्ट सर्किट से आभूषण दुकान में लगी आग, चार लाख की संपत्ति खाक
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.