Published on September 7, 2022 1:26 pm by MaiBihar Media

सीवान से एक दु:खद खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार सिसवन में बदमाशों ने गश्ति पर निकली पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जहां गोली लगने से एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर अपने घर से बाहर निकले एक व्यक्ति को गोली लग गई। जिससे वह जख्मी हो गया। वहीं इस घटना को लेकर अफराताफरी का महौल रहा। बताया जा रहा है कि बदमाशों फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दिल हो गया है।

देर रात लगभग दो बजे की है घटना
आपकों बात दें कि यह घटना ​​​​​​ग्यासपुर गांव के समीप मंगलवार की देर रात लगभग दो बजे की है। बताया जा रहा है कि के जवान रात्री गश्ति पर निकले थे जिसमें चार पुलिसकर्मी शामिल थे। इसी दौरान गांव में ही सड़क किनारे खाट पर तीन संदिग्ध दिखे। पुलिस के वाहन को आता देख सभी भागने लगे। पुलिस के जवानों ने तीनो का पीछा किया जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस के जवानों पर गोली दाग दी।

यह भी पढ़ें   पटना में तेजस्वी-रशेल का रिसेप्शन 14 जनवरी के बाद तय! मामा साधू यादव ने जतायी आपत्ति


पटना जिले के मसौढ़ी के रहने वाले थे शहीद जवान बाल्मिकी
वहीं इस घटना में बदमाशों की गोली से सिसवन थाने में तैनात कॉन्सेटबल बाल्मीकि यादव (39) शहीद हो गए। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बाल्मीकि पटना जिले के मसौढ़ी के रहने वाले थे। वहीं इस घटना में जख्मी व्यक्ति की पहचान ग्यासपुर गांव के 55 साल के सेराज खान के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सेराज की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इलाजा सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस टीम परह हुए इस हमले के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। वहीं गोली लगने से शहीद हुए जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।


जवान को सीने और पेट में लगी है गोली
बताया जा रहा है कि जवान बाल्मीकि यादव को पेट और सीने में गोलियां लगी थीं, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई । आनन-फानन में जवान को सदर अस्पताल में लया गया जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अधिकारियो ने बताया कि जवान के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। राजकीय सम्मान के साथ पुलिस लाइन में आज को अंतिम विदाई दी जाएगी।

यह भी पढ़ें   अंगूर खाने से कोलेस्ट्रॉल घटता है, यह हार्ट अटैक रोकने में भी मददगार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.