Published on September 6, 2022 1:50 pm by MaiBihar Media
पहली बार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का अभ्यास भी कराया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से पोर्टल पर लिंक जारी कर दिया गया है। इसे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर परीक्षार्थी डाउनलोड कर अभ्यास कर पाएंगे। आज से ऑनलाइन प्रैक्टिस का अभ्यास स्टूडेंट्स कर पाएंगे। यह परीक्षा 14 – 20 सितंबर तक होगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी मंगलवार से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें बोर्ड के वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर केंद्र का नाम, परीक्षा की तिथि, पाली का विवरण होगा।
निगेटिव मार्किंग भी
एंट्रेंस टेस्ट 450 अंकों की होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगा। ऐसे में इसका अभ्यास करना जरूरी है। बोर्ड की ओर से लिंक जारी किया गया है। यहां से स्टूडेंट्स अपना ऑनलाइन अभ्यास कर सकते हैं।
10 मिनट पहले मिलेगा आईडी और पासवर्ड
ऑनलाइन मोड में होने वाली प्रवेश परीक्षा के शुरू होने से 10 मिनट पहले अभ्यर्थियों को यूजरआईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इसके बाद ही परीक्षा शुरू हो सकेगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। एक गलती पर एक अंक काट लिए जाएंगे। सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे। स्टूडेंट्स की फोटोग्राफी होगी। उनकी बायोमैट्रिक हाजिरी के साथ – साथ अंगूठे का निशान लिया जाएगा। परीक्षा में दिव्यांगजनोंन को श्रुतिलेखक की सुविधा मिलेगी।