Published on August 18, 2022 1:25 pm by MaiBihar Media
चार वर्षीय B.Ed में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित हो चुकि है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर आज 18 अगस्त को जारी हो गया है। अभ्यर्थी इसे लॉगइन कर अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 28 अगस्त को दिन के 11 से 1 बजे तक होगी।
अधिकारियों ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना-अपना आईडी और पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट लॉगइन करेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों के सामने तीन विकल्प दिखेंगे। अभ्यर्थी तीसरा विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद स्क्रीन पर अभ्यर्थी का प्रवेश-पत्र प्रदर्शित होगा। इसके बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकेंगे।
परीक्षा के लिए 9443 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है
परीक्षा के लिए 9443 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इनमें 4696 महिला एवं 4747 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। राज्य के दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।