Published on August 18, 2022 12:46 pm by MaiBihar Media

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में छठी कक्षा में नामांकन के लिए 19647 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाईन आवेदन किया है। आपकों बता दें कि सबसे अधिक नालंदा जिले से 1730 आवेदन प्राप्त हुए है। अब छात्र-छात्राओं के आवेदन के आधार पर सभी जिलों में मुख्यालय केंद्र पर प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाएंगे। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है।

अपको बता दें कि प्रवेश परीक्षा 20 अक्टूबर को दोपहर एक बजे से साढ़े तीन बजे तक जिलों में निर्धारित किए गए परीक्षाा केंद्रो पर आयोजि की जाएगी। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सभी डीईओ को निर्देश जारी किया है। जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि 25 अगस्त तक सभी जिलों में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची तैयार कर इसे उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें   जानिए कब से अपलोड होगा 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड

मुख्य परीक्षा 25 दिसंबर को प्रस्तावित
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा। प्रारंभिक में सफल हुए परीक्षार्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल होते हैं। मुख्य परीक्षा 25 दिसंबर को प्रस्तावित है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में छठी कक्षा में नामांकन के लिए कुल 120 सीटें हैं। इसमें 60 पर छात्र और 60 पर छात्राओं का नामांकन होता है। प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की और मुख्य प्रवेश परीक्षा 300 अंकों की होती है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में केंद्र बनाए जाएंगे।

इन जिलों से आए है इतने आवेदन
जमुई से 539, पूर्णिया से 352, अररिया से 142, किशनगंज से 62, कटिहार से 194, मुंगेर से 172, लखीसराय से 307, शेखपुरा से 904, खगड़िया से 260, बेगूसराय से 792, भागलपुर से 277, बांका से 484, सहरसा से 565, सुपौल से 614, मधेपुरा से 362, मधुबनी से 249, समस्तीपुर से 535, पटना से 1398, औरंगाबाद से 620, मुजफ्फरपुर से 818, सीतामढ़ी से 593, वैशाली से 395, पश्चिम चंपारण से 480, पूर्वी चंपारण से 1016, शिवहर से 136, दरभंगा से 252, जहानाबाद से 325, अरवल से 418, सारण से 562, सिवान से 697, गोपालगंज से 697, नालंदा से 1730, भोजपुर से 782, रोहतास से 270, बक्सर से 350, कैमूर से 267, गया से 496 और नवादा से 767 आवेदन प्राप्त हुए है।

यह भी पढ़ें   छपरा :  शहर में बच्ची से दुष्कर्म, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.