Published on August 17, 2022 1:00 pm by MaiBihar Media

रोहतास जिले से एक दु:खद खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत सीरप पीने की वजह से हो गई है। वहीं इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना कोचस नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 और 6 की है। बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों के अंदर तीन सगे भाईयों सहित चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों ने गांव पहुंची जिला प्रशासन की टीम को बताया कि ये लोग सीरप पीकर मरे हैं। सीरप की शीशी होम्योपैथ की बताई जाती है। गुरुवार को पेट में दर्द होने पर वार्ड संख्या 13 के बबुआन चौहान और वार्ड संख्या 6 के वीरेंद्र चौहान की मौत हुई। परिजनों ने बताया कि दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। ठीक उसी तरह की शिकायत लक्षण रविवार देर रात राजा राम चौहान और दशरथ चौहान में पाया गया। दोनों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इनमें राजाराम चौहान, दशरथ चौहान और वीरेंद्र चौहान सगे भाई थे। जो अलग अलग मकानों में रहते थे। वहीं इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बूरा हाल हो गया है।

चार लोगों की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन
सोमवार को हुई मौत के बाद जब इसकी जानकारी प्रशासन को मिली तो खलबली मच गई। अनन-फानन में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। गांव में सदर एसडीओ मनोज कुमार और एसडीपीओ संतोष राय के साथ प्रशासन की टीम जांच में पहुंची। ड्रग इंस्पेक्टर और उत्पाद विभाग अधिकारियों की संयुक्त टीम कोचस पहुंची। जिसने सबसे पहले गांधी फार्मा नामक क्लिनिक पर जाकर जांच की तो वहां कई दवाइयां अवैध मिली। यहां तक कि क्लिनिक का कागजात भी सही नहीं मिले। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें   छपरा : पेट्रोल पंप से पांच लाख की लूट, एक कर्मी को अपराधियों ने किया जख्मी
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.