Published on August 17, 2022 1:53 pm by MaiBihar Media

छपरा जिले में लगातार बढ़ रही लूट की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। आये दिन अपराधी किसी न किसी व्यक्ति को अपना शिकार बना रहे है। पुलिस की सख्ती व अपराधियों की घरपकड़ नहीं होने से बदमाशों का मनोबाल बढ़ता जा रहा है। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि शहर के गड़खा रोड नेवाजी टोला स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। लोगों ने बताया ककि पेट्रोल पंप गड़खा निवासी अजय राय का है।

नेवाजी टोला चौक स्थित पेट्रोल पंप की है घटना

यह भी पढ़ें   नवरात्र दो अप्रैल से, कलश स्थापना दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक शुभ

बताया जाता है कि बुधवार की अल सुबह लगभग 4 बजे दो बदमाश अपराधी नेवाजी टोला चौक स्थित पेट्रोल पंप के पीछे के दरवाजे से दो की संख्या में बदमाश घूस गए । वहां हथियार का भया दिखाते हुए कर्मियों को बंधक लिया और लूटपाट करने लगे। जिसका विरोध करने पर पेट्रोल पंप के मैनेजर दीनदयाल राय के सिर पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से प्रहार कर दिया, जिसके कारण उनका सिर फट गया और वह बूरी तरह से जख्मी हो गये।

पांच लाख रुपए लेकर आराम से भाग गए अपराधी
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने काउंटर में रखें पांच लाख रुपए लूटकर आसानी से फरार हो गये। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे गई। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल पंपकर्मियों को बंधक बना मारपीट करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें   विपक्षी नेताओं से बात करने के लिए आज दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.