Published on August 13, 2022 9:54 am by MaiBihar Media

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जहरीली शराब से हो रही मौतों के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतने कहा कि हमलोग बिहार में लगातार समाज सुधार अभियान चला रहे हैं। हम तो शुरु से लोगों से अपील कर रहे है, लोगों को जागरूक भी किया गया कि शराब का सेवन न करें। हमलोग बोल ही रहे है कि शराब बुरी चीज है। शराब पीओगे तो मरोगे। आजादी की लड़ाई के दिनों में बापू ने जो कहा उस संदेश को हमने घर-घर तक पहुंचा दिया है। जो लोग शराब पी रहे हैं वही मर रहे हैं, इसलिए तो मैं कहता हूं कि शराब मत पीजिए। कुछ लोग तो इधर उधर करते ही हैं।

शराबबंदी सबके हित में है
शराबबंदी बिहार व सभी लोगों के हित में है। जो शराब पीते थे उनके घर की क्या स्थिति थी? शराब पीना जब छोड़ दिया तो कितना अच्छा हो गया है, घर की स्थिति अच्छी हो गई है। 2018 में एक सर्वे कराया गया था तो पता चला कि 1 करोड़ 64 लाख लोगों ने शराब पीना छोड़ा दिया। इस बार हमने कहा है कि एक सर्वेक्षण और करा लेना चाहिए कि अब तक कितने लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है? विश्व स्वास्थ्य संगठन की भी रिपोर्ट आ गई है कि शराब पीने से तरह-तरह की बीमारियां होती हैं। शराब का सेवन नहीं कीजिएगा तो स्वस्थ रहिएगा। गड़बड़ी करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें   नालंदा : दो हजार रुपये के लिए बदमाश ने महादलित मजदूर की पीट-पीटकर की हत्या
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.