Published on August 13, 2022 11:34 am by MaiBihar Media
सारण के मकेर में पिछले सप्ताह 13 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों की आंख की रोशनी चली गई थी। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा की इधर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के आलपुर गांव में फिर सात लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई। मृत के परिजन ने कहा कि सभी सात लोगों की मौत शराब पीने से हुई है। वहीं इस घटना के बाद पूरेग गांव में हड़कंप मच गया। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पूरे एरिया में छापेमारी की गई। जहां दो घरों में 25 लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस ने मामला बढ़ता देख दोनों घरों को सील कर दिया। आपकों बता दें कि चार लोगों का अभी भी छपरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां दो की आंख की रोशनी जा चुकी है।
मृतकों में इन लोगों का नाम है शामिल
कामेश्वर महतो : 45 वर्ष
जयनाथ सिंह : 43 वर्ष
रोहित सिंह : 38 वर्ष
रामजीवन राम : 44 वर्ष
लाला बाबू साह : 65 वर्ष
हीरा राय : 50 वर्ष
अलाउद्दीन खान : 38 वर्ष, औढ़ा गरखा का नाम शामिल है।
परिजनों ने कहा- शराब पीकर आए थे घर
मृतक के परिजनों ने कहा की उनके परिजन शराब पीकर देर रात घर पहुंचे थे। घर आने के साथ तबीयत खराब होने की शिकायत करने लगे। जिसके बाद कुछ लोगों ने गांव में ही दम तोड़ दिया तो कुछ लोग अस्पताल में जाकर।
पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोतीराजपुर पंचायत के वार्ड सदस्य औड़ा निवासी सुनील चौधरी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वही 5 महिला और 10 पुरुष सदस्यों की भी गिरफ्तारी की गई है। वार्ड सदस्य सुनील चौधरी का पूरा परिवार शराब के अवैध कारोबार से लिप्त बताया गया है। गांव के लोगों ने बताया कि जिस महिला धंधेबाज से इन लागों ने शराब पी है। वो गांव से फरार है। वहीं इस घटना को लेकर जब पुलिस ने कहा कि सभी की मौत बीमारी से हुई तो ग्रामीण आक्राशित हो गए व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।