Published on August 7, 2022 1:57 pm by MaiBihar Media
मधेपुरा जिले के कुमारखंड के पोखरिया टोला से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी व एक तीन साल की मासूम बेटी की गलाकटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार युवक ससुराल में खुद की हुई पिटाई से आहत होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना शुक्रवार की है। मृतका की पहचान मुर्शीदा खातून (30वर्ष) व तीन साल की उसकी बेटी जिया परवीन के रूप में की गई है।
बेटी का सिर टेबल पर रखा व पत्नी का सिर ससुराल के गांव के बाहर रखा
सनकी युवक ने घटना के बाद उसने बेटी का सिर उसी कमरे में एक टेबल पर रख दिया, जबकि पत्नी का सिर उसके मायके में गांव से बाहर रख दिया। इतना ही नहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने कई सोशल मीडिया ग्रुप पर एक ऑडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। इस घटना की जानकारी जब लोगों को मिली तो सभी लोग सन्न रह गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी युवक के बड़े भाई और उसकी मां को हिरासत में ले लिया है।
कुछ दिनों पहले आया था बाहर से
इस घटना को अंजाम देने वाले युवक का नाम जिब्रायल है । जिब्रायल की मां ने बताया कि उसका बेटा बाहर दर्जी का काम करता है। एक साल से गांव नहीं आया था। कुछ दिन पहले जिब्रायल की पत्नी का परिवार के लोगों के साथ झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसकी पत्नी अपने माइके चली गई। इस बात को लेकर वह अपने परिवार वालों पर गुस्सा था। जिब्रायल बाहर से अपने घर न आकर सीधे ससुराल आया। जहां उसने पत्नी की विदाई कराना चाहा। लेकिन पत्नी दोबारा ससुराल जाने को तैयार नहीं थी। गांव से भी कुछ लोग गए काफी मान-मनोव्वल हुआ, लेकिन चर्चा है कि ससुराल में जिब्रायल से मारपीट भी की गई। इसके बाद जिब्रायल का गुस्सा अपने परिवार के लोगों से हटकर पत्नी पर आ गया। पत्नी की विदाई कराकर तो उसने अपने गांव ले आया, और इस घटना को अंजाम दे दिया।