Published on August 7, 2022 12:30 pm by MaiBihar Media
सारण जिले के गौरा व दरियापुर में ठनका गिरने से एक छात्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें गौर ओपी थाना क्षेत्र के हथिसार के महम्मदपुर गांव में ठनका गिरने से तीन लोग एक साथ चपेट में आ गए। तीनों बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे थे। इस हादसे में तीनों झुलस गये और अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।वहीं इस घटना में पांच लोगों की मौत होने पर सीएम नीतीश कुमार से दु:ख जाताया है व परिजनों को सहायाता राशि देने का निर्देश दिया है।
इन लोगों की हुई है मौत
इस घटना में महम्मदपुर गांव निवासी शम्भूनाथ यादव का 60 वर्षीय पुत्र धूमन यादव, गंगा प्रसाद का 50 वर्षीय पुत्र उमेश प्रसाद मिश्रा, महावीर साह का 40 वर्षीय पुत्र राजेश साह व दरियापुर में एक छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई है। आपकों बता दें कि तीनों एक ही गांव महम्मदपुर के बताए गए है। वहीं दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर गांव में ठनका गिरने से एक छात्र सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ऐसे करें वज्रपात से बचाव
– वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं। इसलिए मौसम खराब होने पर उनके पास ना जाएं।
– ऊंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय न लें।
– यदि आप किसी वाहन में है तो मौसम खराब होने पर भी उसी में बने रहे।
– खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें।
– धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें।
– बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा तार की बाड़ और मशीन आदि से दूर रहें।
– तालाब और जलाशयों से दूर रहें।
– यदि आप पानी के भीतर हैं, अथवा किसी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं।
– समूह में खड़े होने के बजाय अलग- अलग हो जाएं।
– किसी निर्मित भवन में आश्रय लेना बेहतर है।