Published on August 3, 2022 1:19 pm by MaiBihar Media

वैशाली के पौनी हसनपुर गांव में उस समय खलबली मच गई जब लोगों को झाड़ी मे पांच दिखे। यह बात जंगल में आग की तहर फैल गई। ग्रामीणों के बीच तहर तहर की चर्चाएं होने लगी व पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ लग गई। लोगों ने इस बात की सूचना सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद वैशाली थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार पौनी हसनपुर गांव स्थित हाइस्कूल के पाए झाड़ी में एकसाथ पांच नरमुंड पड़ा हुआ था। इसी के आसपास महिलाएं व बच्चे बकरी चरा रहे थे। बकरियां को चराने के दौरान ही एक बच्चे ने नरमुंड देखा। बच्चे ने जैसे ही देखा तो उसकी निकल गई। उसके चिल्लाने पर दूसरे चरवाहे भी पहुंचे व नरमुड को देखकर सन्न रह गए।

बताया जा रहा है कि जहा से नरमुंड मिले है उसी के निकट लाल चुनरी, फूल, अक्षत भी बिखरे थे। उससे लोगों ने किसी तांत्रिक द्वारा तंत्र साधना किए जाने शंका जताई। वहीं मौके पर पहुंचे जमीन मालिक ने कहा कि यह बहुत पहले ही हमलोग देख चुके है। गांव के लोग भी देखे है। बेवजह कोई बात न बढ़े इसलिए कोई कुछ नहीं बोला।

यह भी पढ़ें   अजब-गजब : संपत्ति में हिस्सेदारी के लिए दो भाइयों ने मां को दी अलग-अलग मुखाग्नि

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने बताया बताया कि खोंपडी आर्टिफिशियल है। कद्दू अथवा कुम्हड़ा के सूखे खोल को खोंपडी का शेप दे किसी खुराफाती ने खूनी लालरंग से भिंगों व चुनरी, अक्षत फैला दिया होगा। वहीं पुलिस ने खोंपड़ियों को लाठी व इंट से तुड़काकर फेंकवा दिया गया।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.