Published on July 27, 2022 1:48 pm by MaiBihar Media
बेरोजगार युवाओं को कैसे अपनी जाल में फंसाना है। कुछ शातिर इसी चक्कर में हमेशा लगे रहते है। आपकों बता दें कि इस चक्कर में आसानी से इन ठगों का शिकार बेरोजगार युवक व युवतियां हो जातीं है। ऐसा ही जला बिहार के अरवल जिले में कुछ ठगों ने बिछाया व शिक्षक-शिक्षिका बनने का लालच देकर इनसे लगभग 2 करोड़ रुपए ठग लिए।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल JSU India Educational and Social Services के नाम की एक फर्जी संस्था अरवल जिले के बैदराबाद में स्थापित की गई। धीरे-धीरे संस्थान के लोग लोगों से जुड़ने लगे और उन्हें शिक्षक बनाने के नाम पर पहले जीविका दीदी से चार हजार रुपए लेकर होम ट्यूटर के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाया और प्रति महीने 750 रुपए की सैलरी निर्धारित की। शुरुआती दौर में जुड़े लोगो को 3 महीने तक समय से वेतन की भुगतान किया। ठगों की चाल में लोग फंसते चले गए।
जब अपने शातिर दिमाग से ठगों को कामयाबी मिली तो ठगों ने एक दूसरा खेल शुरू कर दिया। ठागों ने संस्था से जुड़े लोगों को अन्य दूसरे लोगों को संस्थान से जोड़ने पर कमीशन देना शुरू कर दिया। लालच में आकर लोग लगातार इससे जुड़ते चले गए जैसे ही 2000 से अधिक लोग इस संस्थान से जुड़ गए ठग अपने मंसुबे में कामयाब हो गए और 2 महीने तक वेतन देना बंद कर दिया गया।
कमीशन व वेतन बंद होने पर इस फर्जी संस्था के कार्यालय पहुंचे तो देखा की संस्थान का बैनर पोस्टर कार्यालय से गायब था और संस्थान के प्रबंधक भी फरार हो गया था। लोगों को शक हुआ । परेशान लोगों ने इसकी शिकायत सदर थाने के अलावा डीएम और एसपी से की गई। संस्थान से जुड़े लोग एक दूसरे से अपने रुपए मांगने लगे। जिसके बाद मामला तूल पकड़ा और विरोध प्रदर्शन तक पहुंचा।
जीविका दीदी से लाखों की ठगी
सदर थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव निवासी नीतू कुमारी ने बताया कि बेबी देवी से चार लाख ममता कुमारी से ममता कुमारी से पांच लाख, नीतू कुमारी से पांच लाख, इंदु देवी से सात लाख रुपये इसके अलावा रविंदर कुमार, संगीता कुमारी, रीना कुमारी, सुनीता देवी, स्वर्ण लता कुमारी समेत एक दर्जन से अधिक लोगों से मोटी रकम लेकर ठग फरार हो गए। इन सभी जीविका दिदियों जब इस बात की भनक लगी तो सभी के होश उड़ गए।
इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले को लेकर राकेश कुमार शहर तेलपा ओपी के बाला बिगहा गांव निवासी ने भरत सिंह, शत्रुघ्न सिंह समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही सदर थाना क्षेत्र के सुनील कुमार के द्वारा नगर थाने में भी फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।