Published on July 26, 2022 12:21 pm by MaiBihar Media
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 16 यात्री घायल हो गए। मारे गए लोगों में 6 उत्तर बिहार के हैं। यह हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस जा घुसी। 8 यात्रियों की वही मौके पर ही मौत हो गई। घायलों तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर है, उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इस समय 9 घायलों का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर और 3 का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है।
हादसे में सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। बस दुर्घटना में सीतामढ़ी के बल्हा मकसूदन पंचायत के भीमा मकलेश्वर गांव निवासी रामजी राय के 23 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार और पुपरी शहर के वार्ड 7 निवासी श्याम दास के 32 वर्षीय पत्नी सपना देवी व 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की मौत हो गई है। वहीं, मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र के द्वालख गांव निवासी 42 वर्षीय शिवधारी सदाय व फुलपरास थाना क्षेत्र के कालापट्टी गांव निवासी 65 वर्षीय चेत नारायण झा की मौत भी सड़क हादसे में हुई है। वहीं, समस्तीपुर के लदौरा पंचायत अंतर्गत वार्ड-2 के जितवरिया वैकेनिया गांव के युवक की भी दिल्ली जाने के दौरान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान लदौरा पंचायत के वार्ड संख्या 2 जितवरिया वैकेनिया गांव निवासी स्व.उपेन्द्र राय के ओम प्रकाश राय (32 वर्ष) के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 लोगों की मौत पर मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।