Published on July 25, 2022 1:30 pm by MaiBihar Media
BJP के सभी मोर्चा की 30 और 31 जुलाई को बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह भी आएंगे। इसके लिए तैयारियां जोरो पर है। अमित शाह 31 जुलाई को कार्यक्रम के समापन के दौरान पटना पहुंचेंगे। जिसके दौरान वह बिहार के भाजपा के नेताओं से बातचीत करेंगे। वहीं इस दौरान सूबे के सभी जिलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी वेब के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे।
BJP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि, कार्यक्रम के दौरान ही जेपी नड्डा भाजपा कार्यालय पहुंचेगे। जहां 16 जिलों में भाजपा के कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही सात जिलों में शिलान्यास करेंगे। आपकों बता दें कि भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई पदाधिकारी 30 जुलाई को 11 बजे पटना एअरपोर्ट पहुंचेगे। जहां से वह सीधे ज्ञान भवन जाएंगे। जबकि, देश के विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और मोर्चा के प्रभारी 28 जुलाई को ही पटना पहुंच जाएंगे। जहां पर उनके रहने, भोजन, यातायात सहित दूसरे व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
आपकों बता दें कि देश में पहली बार भाजपा के मोर्चों की संयुक्त बैठक बिहार में होगी। इसमें देश के सभी राज्यों के अध्यक्ष के साथ भाजपा के सात मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा अति पिछड़ा, एसी एसटी, अल्पसंख्यक के अध्यक्ष सहित 750 से अधिक प्रतिनिधि 30 और 31 जुलाई को पटना में रहेंगे। ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 30 जुलाई को 11 बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आएंगे।