Published on July 24, 2022 12:45 pm by MaiBihar Media
पुलिस के अनुरोध पर कोर्ट ने SDPI और PFI मामले को लेकर जेल में बंद संगठन के सदस्यों की कोर्ट में पैरवी करने वाले वकील नुरुद्दीन जंगी और झारखंड के रिटायर दारोगा मो. जलालुद्दीन को शनिवार की शाम को रिमांड पर दे दिया है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस यह जानना चाहती है कि PFI व SDPI की आड़ में युवकों को ट्रेनिंग देने व अन्य तरह के काम करने के लिए फंडिंग कहा से हो रही थी। इसका क्या मकसद था? बरामद किए गए कागजातों के भी बारे में पुलिस गहनता से पूछताछ की जा रही है। आपकों बता दें कि पुलिस अभी पूरे मामले को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रहे है ताकि जांच प्रभावित न हो सके।
पुलिस बरत रही सतर्कता
पुलिस फिलहाल पूरे मामले को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। आपकों बता दें कि पुलिस को यह अंदेशा है कि कुछ कट्टरपंथी लोगों को भड़का सकते है। इसको लेकर फुलवारी शरीफ एरिया में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया से लेकर अपने नेटवर्क को भी एक्टिव कर दिया है। ताकि हर हरकत की जानकारी मिल सके।