Published on July 23, 2022 11:25 am by MaiBihar Media

राज्य में भले ही बारिश अभी तक के रिकॉर्ड में कम दर्ज किए गए हो, लेकि विगत दो दिनों में हुए बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में बढ़ीतरी देखी जा रही है। खबर है कि सिवान जिले के दरौली प्रखंड में सरयू नदी के जलस्तर बढ़ गया है। यहां फिर एक बार हर दो घंटे में 1 सेंटीमीटर से अधिक जल स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिन प्रति दिन सरयू के जल स्तर में हो रही वृद्धि से जगह-जगह तेजी से कटाव शुरू हो गया है। इसको लेकर तटवर्ती क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीण काफी चिंतित हैं।

दरौली प्रखंड से होकर बहने वाली सरयू नदी इन दिनों उग्र रूप में है। तेजी से हो रहे कटाव को देख ग्रामीण भी दहशत में हैं। इतना ही नहीं नदियों में बढ़ रहे जलस्तर और पुरवा हवा नदी में उठने वाली लहरों से तटीय इलाके में कटाव जारी है। सबसे अधिक दियारा इलाके में कटाव की स्थिति देखने को मिल रही है। हाल ही में केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगापुर सिसवन में गेज पर ली गई रीडिंग के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर 54.54 मापा गया। यहां पर सरयू नदी के जल स्तर में लगभग 39 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी।

यह भी पढ़ें   उफान पर गंडक : बाढ़ की दहशत में जी रहे लोगों को फिर से सता रहा पलायन का डर

यूपी के बलिया, गाजीपुर, वाराणसी व मऊ जिले के लोगों का बिहार आने में पीपा पुल ही बेहतर सहारा था। अब नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पीपा पुल को हटा लिया है। इसके बाद यहां के लोग जान जोखिम में डाल कर ओवरलोड जहाज के सहारे नदी पार करके बलिया, गाजीपुर, वाराणसी एवं मऊ जिले के लिए सफर करने को मजबूर हैं।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.