Published on July 21, 2022 2:34 pm by MaiBihar Media
आपने खाप पंचायत का नाम जरूर सुना होगा। जिसके फैसले अक्सर में चर्चा रहते है। ऐसा ही एक फैसला मुजफ्फरपुर जिले मे पंचायत के द्वारा सुनाया गया है। फैसले में पंचायत के सदस्यों ने एक विधवा को शादी पर गांव छोड़ने का हुक्म दे डाला। इतना ही नहीं महिला को 25 जुलाई तक हर हाल में गांव छोड़ने का तुलकी फरमान जारी कर दिया। वहीं इस आदेश को नहीं मामने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दे डाली। आपको बता दें कि यह मामला गंडक नदी के दियारा के चांदकेवारी पंचायत की धरफरी गांव का है।
आंगनबाड़ी सेविका है महिला
जानकारी के अनुसार धरफरी गांव की तीन बच्चों की मां अनुराधा कुमारी जो आंगनबाड़ी सेविका है उसने शादी की है। बताया जा रहा है कि महिला के पति की मौत एक साल पहले ही हो गई थी। पति की मौत के बाद महिला अपने सास-सासुर के साथ ही रहकर सेविका का काम करती है। जिससे उसका भरण पोषण का काम चल जाता है।
बगल के ही युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
बताया जा रहा है कि गांव के बगल के ही रहने वाले युवक धर्मेंद्र कुमार से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद दोनों ने एक दुसरे के साथ रहने का निर्णय लिया और 16 जून 2022 को दोनों ने पूर्वी चंपारण के केसरिया मंदिर में शादी कर ली। फिर कोर्ट में भी 15 जुलाई 2022 को कानूनन शादी कर पति के साथ रहने लगी। इस बात की जानकारी जब पड़ोसियों को मिली तो सभी आक्रोशित हो गए।
गांव के लोगों ने इस मामले को लेकर 17 जुलाई 2022 को पंचायत बुला लिया। पंचों की बैठक हुई जिसमें आपसी निर्णय लेते हुए पंचों ने पति-पत्नी को 25 जुलाई तक हर हाल में गांव छोड़ने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया। इस फरमान से पीड़ित दंपति ने बताया कि गांव के ही जयराम साह के नेतृत्व में पंचायत की बैठक बुलाई गई थी और 25 तक गांव छोड़ने को कहा गया है। इस फैसले से हमलोगों का जीना मुहाल हो गया है।
दंपती ने डीएम, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित दंपती ने बताया कि इस मामले को लेकर जिलाधिकारी व एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि दोनों बालिग है। पंचों का यह आदेश कानून अपराध है। मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दोनों ने किया है अपराध, हर हाल में छोड़ना होगा गांव : जयराम साह
वहीं पंचों में शामिल जयराम साह ने कहा कि विधवा से विवाह करना एक सामाजिक कुरीति है। दोनों ने बड़ा अपराध किया है। दोनों को सबक मिलनी चाहिए, ताकि हमारे समाज में दुबारा ऐसी गंदगी नहीं फैल सके। 25 जुलाई तक दोनों को हर हाल में गांव छोड़ना होगा।