Published on July 21, 2022 11:18 am by MaiBihar Media
सीवान : सराय ओपी थाना क्षेत्र के अतरसुआ मोड़ के समीप तेज रफ्तार ने तीन दोस्तों की जिंदगी छीन ली है। यह घटना बुधवार की संध्या की है, जब बाइक और बोलेरो के आमने-सामने टक्कर में हो गई। तीनों मृतक की पहचान कर ली गई है। वहीं बोलेरो पर सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल बताये जाते हैं। घायलों में से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद से सदर अस्पताल में लोगों की भी उमड़ी रही।
घटना के उपरांत पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है। मृतकों में शास्त्री नगर निवासी सुधीर सिन्हा का पुत्र अभिजीत कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर निवासी विकास कुमार के पुत्र हर्ष कुमार और श्रीनगर निवासी आलोक कुमार बाइक से घूमने के लिए हाईवे के तरफ निकले थे। संध्या के समय विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी से बाइक की जोरदार टक्कर अतरसुआ मोड के पास हो गई। इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान बाइक सवार तीनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं बोलेरो पर सवाल गंभीर रूप से घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। घायलों में तीन लोगों को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना, सराय ओपी थाना और मुफस्सिल थाना का पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई। इधर सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।