Published on July 11, 2022 12:45 pm by MaiBihar Media
कोपा में तीन साल की बच्ची को जान मारने की नियत से गला दबा कर जमीन में गाड़ दिया था। यह कारनामा उसकी ही सगी मां एवं नानी ने की है। इस दौरान बच्ची ने हल्ला की तो निर्दयतापूर्वक उसके मुंह में मिट्टी रख दिया गया लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। घटना कोपा मरहा नदी के किनारे कब्रिस्तान की बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक लकड़ी चुनने वाली महिलाओं ने उसे देखा। मिट्टी में गाड़ी गई बच्ची की सिसकी सुन भूत-भूत होने का शोर मचाती।इस पर स्थानीय लोग जुटे तो देखा कि बच्ची मिट्टी में गाड़ी हुई है। बच्ची को बाहर निकाल कर कोपा थानाध्यक्ष को सूचित किया गया। कोपा थानाध्यक्ष ने गश्ती दल में तैनात एएसआई रविंदर सिंह को मौके पर भेज कर घटना की जानकारी के लिए भेजा तो देखा कि बच्ची को ग्रामीण निकाल कर पानी पिला रहे है। बच्ची काफी जख्मी हालत में थी।
वहीं, कोपा पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस को बच्ची ने अपना नाम लाली बता रही थी साथ ही एवं पिता तथा मां का नाम राजू शर्मा एवं रेखा देवी बताई। गांव का नाम नहीं बता पा रही है। उसने सिसकते हुए बताया कि मेरी मां एवं नानी ने घूमने के बहाने लाकर मेरे गला दबा कर मिटी में गाड़ कर भाग गई। चिल्ला रही थी तो मुंह में मिट्टी भर दी। कोपा पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। बच्ची का इलाज आशा की देखरेख में कराया जा रहा है।