Published on July 10, 2022 12:49 pm by MaiBihar Media

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के नेमुआ गांव में छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर अपराधी ने गोली चला दी । जिसमें एक ट्रेनी दारोगा को गोली लग गई। यह गोली बाह में लगी है। यह घटना शनिवार की सुबह की है। वहीं पुलिस टीम पर हमला के दौरान अफरातफरी मच गई। जख्मी ट्रेनी दारोगा औरंगाबाद निवासी पप्पू कुमार घायल हो गए। आनन-फानन में ट्रेनी दारोगा को अस्पताल में एडमिट किया गया जहां ऑपरेशन कर बांह में लगी गोली निकाली। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी नेमुआ गांव के पास बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद दो बाइक पर सवार सादी ड्रेस में पुलिसकर्मी, प्रशिक्षु दारोगा के साथ नेमुआ गांव की ओर चल दिए। सत्संग भवन के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध बाइक चालक को जैसे ही पकड़ा कि पीछे बैठे अपराधी ने कट्टा निकालकर दारोगा पप्पू कुमार पर फायर कर दिया।

यह भी पढ़ें   शहाबुद्दीन के बदले दूसरे को परीक्षा में शामिल कराने के मामले में पूर्व प्राचार्य बरी

गोली दारोगा की बांह में लगी। खून से लथपथ होने के कारण दारोगा की पकड़ से अपराधी से छूट गया। इसके बाद बाइक और चप्पल छोड़कर अपराधी भाग गए। इस घटना में तीन अपराधी शामिल थे। डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी। अपराधियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.