Published on July 10, 2022 12:13 pm by MaiBihar Media
राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग की मंजूरी के बाद अब राज्य के एकमात्र राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आरबीटीएस में तीन नए सब्जेक्ट में एमडी की पढ़ाई हो सकेगी। आपकों बता दें कि इसकी जानकारी कॉलेज को दे दी गई है। यह निर्देश दिया गया है कि तीन एमडी कोर्स में कुल 13 सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे। जिसमें रिप्रेटरी, होमियोपैथी फॉर्मेसी, ऑर्गेनन ऑफ मेडिसहन शामिल है।
कॉलेज के प्राचार्य, निदेशक डॉ. एसएन ओझा ने कहा कि कॉलेज की ओर से तीन एमडी कोर्स में कुल 15 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। नीट के आधार पर इन सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। शिक्षकों की कमी के कारण केवल 3 सीटों पर ही अनुमति मिल सकी है। आपको बता दें कि अब तक केवल दो विषयों में एमडी की पढ़ाई होती है। मंजूरी मिलने के बाद कुल सीटों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है।
आरबीटीएस कॉलेज एंड हॉस्पिटल को मॉडल बनाया जा रहा है। जिसमें 125 बेड होंगे। साथ ही 600 लोगों की बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही 279 बेड का ब्वॉयज हॉस्टल, और 213 सीटों वाला गर्ल्स हॉस्टल बनाया जा रहा है।