Published on July 10, 2022 12:34 pm by MaiBihar Media
वैशाली जिले के हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 पर हरप्रसाद चौक मार्केट परिसर से दिनदहाड़े एक एटीएम को तोड़कर बदमाशों ने चेस्ट में रखे सारे रुपए लेकर भाग गए। आपकों बता दें कि यह ATM केनारा बैंक की शाखा की थी। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक बाइक सवार खुद को मैकेनिक बता कर एटीएम की केबिन में घुसा था।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो सभी भौचक्के रह गए। शातिर ने बड़ी ही चालाकी से एटीएम को क्षति पहुंचाए चेस्ट में रखी गई पूरी रकम निकाल कर फरार हो गया। यह वारदात दिन के करीब 01:15 बजे की है। शातिर अपराधियों द्वारा एटीएम खाली कर निकल जाने के बाद भी आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी। गुड़गांव स्थित बैंक एटीएम के हेडऑफिस को एटीएम में लगे डिवाइस से हुई वारदात की जानकारी मिली। जिसके बाद हेडक्वार्टर शाखा को सूचना दी गई। बैंक मैनेजर ने जंदाहा थाना व एसपी को वारदात की जानकारी तब पुलिस हरकत में आई। एसपी मनीष क्राइम मीटिंग छोड़कर भागे-भागे जंदाहा पहुंचे।
मौके पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि दो दिन पहले ही एटीएम में पैसे डाले गए थे। कुल कितने पैसे निकाले गए है। इसकी जानकारी एजेंसी से मिलने के बाद ही पता चल पाएगा।