Published on July 8, 2022 12:44 pm by MaiBihar Media
एक सप्ताह पहले बागमती नदी उफान पर थी जिसका पानी आसपास के इलाकों में फैल गया। वहीं चंवर में में एक खेत से जेसीबी से मिट्टी निकाली गई थी जिसमें पानी ज्यादा लगा था। जिसमें नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई। यह घटना दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाने की रामपुरा पंचायत के मिर्जापुर जगनी गांव की है। बच्चों के शव गुरुवार की सुबह बरामद हुए।
बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के 12 वर्षीय पुत्र शहजाद अंसारी उर्फ इरशाद, मो. नसीम के 7 वर्षीय पुत्र मो. निसार उर्फ मोनू, सदरे आलम अंसारी के 12 वर्षीय पुत्र जावेद अंसारी और नूर आलम के 12 वर्षीय पुत्र नफीस आलम एक साथ रामपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने गए थे। जब ये सभी अपने-अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। काफी खोजबीन व स्कूल के शिक्षकों से पता करने के बाद कुछ जानकारी नहीं मिल सकी। परिजन रात भर चिंता में डूबे रहे। शव को गुरुवार की सुबह पानी से बाहर निकाला गया।
वहीं इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दु:ख जताया है उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। परिजनों को 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान तुरंत देने का निर्दश दिया व शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।