Published on July 3, 2022 12:46 pm by MaiBihar Media
अक्सर शैक्षणिक संस्थानों में रैंगिग की घटना सामने आती है। कई परेशान छात्र आवाज भी उठाते है, कई शिकायत भी करते पर पर इसपर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रहा है। इसी कड़ी में एमआईटी में एक बार फिर रैगिंग का मामला उजागर हुआ है। वहीं इसकी शिकायत मिलने पर संस्थान ने कार्रवाई की है। शनिवार दोनों पक्षों से पूछताछ की गई और चार आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है। जानकारी के अनुसार सभी आरोपी छात्र 2019 बैच के हैं। इनमें 2 सिविल इंजीनियरिंग और दो इलेक्ट्रिकल के छात्र हैं।
बताया जा रहा है कि एक कैंपस का जूनियर छात्र सुबह में टहलने के लिए निकला था जहां उसे साथ आरोपी छात्रों ने रैगिंग की। घटना के बाद पीड़ित छात्र ने केंद्र सरकार के एंटी रैगिंग सेल के टोल फ्री नंबर पर मारपीट किए जाने की शिकायत कर दी। जिसे के बाद एमआईटी प्रशासन के हाथ पैर फुलने लगा । एमआईटी प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन में पीड़ित छात्र से जानकारी ली और आरोपी से भी पूछताछ की।
प्राचार्य डॉ. सीबी महतो ने कहा कि कैंपस का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। जानकारी मिली है आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। दोषी छात्रों के खिलाफ एमआईटी प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। बख्शा नहीं जाएगा।