Published on July 3, 2022 1:29 pm by MaiBihar Media
सासारम जिले के कछवां थाना क्षेत्र में कर्मा दहियारी मार्ग पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। जिसमें सवार 25 वर्षीय बीएसएफ जवान अजीत कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 30 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही । यह घटना शुक्रवार रात साढ़े दस बजे की है। बताया जा रहा है कि बसंत बिगहा के समीप बस के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन पलट गया।
घायलों की शोर सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला। सभी घायलों को चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जिसमें चिकित्सकों ने अजीत की हालत गंभीर बताकर रेफर कर दी। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में बीएसएफ जवान अजीत की मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक गाड़ी का शीशा तोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।