Published on July 1, 2022 10:06 am by MaiBihar Media
गया जिले के इमामगंज अंचल कार्यालय में कार्यरत नाजिर को घूस लेना काफी महंगा पड़ गया। विजलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार इमामगंज अंचल कार्यालय में कार्यरत नाजिर अजीत कुमार सिंह को काम करने के लिए 19,500 रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद यह कार्वाई की गई। आपको बता दें कि विजलेंस की टीम घूसखोर नाजिर को अपने साथ लेकर पटना निकल गई।
अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अमीन से जमीन की मापी कराने व रसीद कटवाने के नाम पर 20 हजार रुपए की घूसखोर नाजिर ने मांगा था। जानकारी के अनुसार इमामगंज के झिकटिया कला के रहने वाले बेचन पासवान ने 20 जून 2022 को पटना के निगरानी विभाग को इस घूसखोर नाजिर अजीत कुमार सिंह द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
143 डिसमिल जमीन की मापी कराने के लिए आवेदन दिया था लेकिन एक महीना गुजर जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। इसके बाद 14 जून 22 को नाजिर से जमीन मापी कराने के लिए पूछा गया उन्होंने बताया कि जमीन की मापी ऐसे नहीं होगी। 20 हजार रुपए देंगे तब मापी होगी। इधर घूसखोर नाजिर को गिरफ्तार किए जाने की सूचना फैलते ही प्रखंड कर्मी और अंचल कर्मियों में हड़कंप मच गया।