Published on June 28, 2022 11:31 am by MaiBihar Media
जेपीविवि में अंगिभूत कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन सत्र 2022-2025 में एडमिशन के लिए तिथि विस्तारित कर दी गई है। जिससे छात्रों को राहत मिलेगी। अब विवि प्रशासन ने 12 जुलाई नामांकन लेने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि अबतक लगभग 25 हजार छात्रों ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।
आपको बता दें कि जेपी विश्वविद्याल का सेशन लेट होने की वजह से छात्रों का रुझान इस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की तरफ कम हो रहा है। हांलाकि विवि प्रशासन लाख दावा करले पर छात्रों को भरोसा नहीं हो रहा है। सेशन लेट होने की बजह से कई छात्रों की पढ़ाई आगे बाधित हो जाती है। कई परेशानियों से भी संबंधित छात्रों को गुजरना पड़ता है। जिसका खामियाजा देखने को मिल रहा है। विवि प्रशासन के अनुसार इस सत्र में पार्ट वन में एडमिशन के लिए लगभग 36 हजार सीट निर्धारित है।
वहीं कुलपति का दावा है कि इस बार सेशन किसी भी हालत में लेट नहीं होगा। वहीं इस ओर पहल करते हुए कुलपति ने कई बार बैठक भी की है। उन्होंने दवा किया है कि सेशन को किसी भी हाल में लेट नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रोफेसरों को भी समय पर कोर्स पूरा कराने का निर्देश दिया है ताकि परिक्षा समय पर ली जा सके।