Published on June 28, 2022 12:57 pm by MaiBihar Media

शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के रामवन गांव में बाइक पर बदमाशों ने पूर्व मुखिया व जन अधिकार पार्टी के नेता सुबोध राय को गोली मारक मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है की पास में ही बिजली सिंह के दवाजे पर सुबोध चाय पीने के लिए पहुंचे थे। तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार अपराधी घात लगाकर बैठे थे। हाथ में गोली लगते ही सुबोध भागने लगे। इसी बीच बदमाशों ने दो और गोली दाग दी जो एक पेट में लगी और दूसरी सीने में । वहीं गोली चलने की आवाज को सुनकर अफरातफरी मच गई। जिसके बाद बदमाश भाग निकले।

इसके बाद जख्मी हालत में इलाज के लिए उसे मुजफ्फरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आपकों बता दें कि साल 2010 में इनके घर पर हुए नक्सली हमले में पूर्व मुखिया सुबोध के पिता, चाचा, भाई सहित पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें   सीवान: ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, डीआईजी ने किया दावा

इधर, घटना के बाद गांव में तनाव कायम है। पुलिस की टीमें गांव में कैंप कर रही हैं। रामवन निवासी सुबोध राय पूर्व में मुखिया रह चुके हैं। उनकी पत्नी मुन्नी देवी लगातार दो बार से मुखिया है। वे पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष थे। गत विधानसभा चुनाव में वो जन अधिकार पार्टी के टिकट पर सीतामढ़ी जिले के बेलसंड विधानसभा सीट से मैदान में उतरे थे। एक आपराधिक मामले में वो जेल भी जा चुके थे।

एसपी अनंत कुमार राय ने कहा कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कोई भूमि विवाद तो कोई जातीय वर्चस्व को लेकर हत्या की बात कह रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच में जुटी है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें   अगर मैं पत्नी को नहीं मारता तो वो मुझे एक महीने के अंदर मरवा देती
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.