Published on June 28, 2022 12:23 pm by MaiBihar Media
सरकार की पहल पर सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए बनाए गए स्मार्ट क्लास का शिक्षक ही दुरुपायोग करना शुरू कर दिए है। ऐसा ही एक मामला छपरा जिले के दरियापुर में प्रखंड के राम आशीष बिगणेश्वर हाई स्कूल से आया है। जहां शिक्षकों को स्मार्ट क्लास में भोजपूरी गाना बजाना महंगा पड़ गया। इस मामले की जांच की गई तो सत्य पाया गया । जिसके बाद जिलाधिकारी ने स्कूल के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जिसमें शिक्षक संजय कुमार व आदेशपाल सुनिल का नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार राम आशीष बिगणेश्वर हाई स्कूल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक गुरुजी कुर्सी पर बैठ नजर आ रहे है गाना बज रहा है “हउ आला फिल द ” जिपसर शिक्षक के साथ बच्चे भी मस्ती करते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो डीपीओ तक पहुंची जिसके बाद जांच की गई तो वीडियो सही पाया गया व आरबीएच का पाया गया।
जिसके बाद शिक्षा विभाग के कई अधिकारी स्कूली पहुंचे । जसके बाद विद्यालय प्रधानाध्यापक रंभा कुमारी से पूछताछ की गई व वीडियो के आधार पर पहचान की गई । जांच में पता चला कि विद्यालय की छुट्टी होने के बाद कुछ बच्चों ने मोबाइल से एलइडी को जोड़ दिया और भोजपुरी गाना बजाने लगे। जिसमें छात्रों के साथ साथ शिक्षक भी मस्ती करने लगे।